आगरा: बस स्टैंड से जहरखुरान को पुलिस ने दबोचा, 230 ग्राम सोना बरामद - आगरा की खबर
यूपी के आगरा में पुलिस ने एक जहरखुरान को पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी एक अन्य मामले में भी वांछित था. पुलिस जहरखुरान के अन्य दो साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है.
जहरखुरान गिरफ्तार.
आगरा:ताजनगरी के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बीते आठ अगस्त को मेरठ का व्यापारी जहरखुरानी का शिकार हुआ था. मंगलवार को जहरखुरानी की इस घटना का थाना हरीपर्वत पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कानपुर के रहने वाले जहरखुरान को बस अड्डे से गिरफ्तार कर उसके पास से 244 ग्राम सोना बरामद किया है. आरोपी युवक के दो साथी पहले से ही अन्य मुकदमो में जेल में बंद हैं.
जहरखुरान गिरफ्तार.
- मेरठ निवासी व्यापारी रणजीत बेरा के साथ जहरखुरानी की वारदात कर अपराधियों ने 1185 ग्राम सोना और 15 हजार की नकदी लूट ली थी.
- इस मामले में पुलिस ने पूर्व में भगवती प्रसाद निवासी कानपुर और विनोद निवासी लखीमपुर को जेल भेजा था.
- मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी से कानपुर निवासी जमुना प्रसाद को पकड़ लिया.
- पुलिस ने उसके पास से 230 ग्राम सोना बरामद किया है.
- फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.