आगरा: बासौनी थानाक्षेत्र के हरलाल पुरा गांव के चौराहे से पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचे के साथ कारतूस भी बरामद हुई है. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तरफ से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर रविवार की रात बासौनी थानाध्यक्ष आलोक कुमार दीक्षित व उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग भी की जा रही थी.
इस दौरान मुखबिर से हरलाल पुरा गांव के चौराहे के पास अवैध तमंचे के साथ युवक के खड़े होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक भागने लगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया. पुलिस तलाशी में पकड़े गए अभियुक्त के पास से 315 बोर के एक तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.