आगरा: पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी कार और बाइक को चुराकर उसके पार्ट्स को बेचते थे.
आगरा: वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, टुकड़े कर बेचते थे कार और बाइक के पार्ट्स - vehicle thief gang
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. ये चोर गिरोह बाइक और कार को चुराने के बाद उसके पार्ट्स को बेचते थे. पकड़े गए सभी आरोपियों के पुलिस ने जेल भेज दिया है.
वाहन चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया, कि आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक, दो एक्टिवा और दो तमंचे और कारतूस बरामद हुआ हैं. इन्होंने बताया कि बाइक का चेचिस नंबर आदि को बदलकर बेचने के आरोप में इन पर 420 की धारा भी लगाई गई है.