उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार - हरीपर्वत पुलिस थाना

यूपी के आगरा में पुलिस ने दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कई बार चेन स्नैचिंग करने की बात स्वीकार की. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं के गिरोह के बारे में छानबीन कर रही है.

etv bharat
गिरफ्तार महिला.

By

Published : Oct 9, 2020, 12:27 PM IST

आगरा:जिले में हरीपर्वत पुलिस ने गुरुवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाएं ऑटो और ई-रिक्शा में सवारियां बनकर बैठती थीं और मौका पाकर सहयात्री के गहने पार कर देती थीं. इसके बाद दोनों शातिर महिलाएं चोरी के गहने और रुपयों का बंटवारा कर लेती थीं.

थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि दो महिलाएं नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार की गई हैं. गिरफ्तार महिलाओं के नाम चांदनी पत्नी अनिलकेत और आरोही पत्नी अजय है. पुलिस की पूछताछ में चांदनी और आरोही ने कबूल किया है कि वे सवारी बनकर गाड़ी में बैठ जाती थी. उल्टी और चक्कर आने का बहाने कर सवारियों को भ्रमित कर देतीं थी. इसके बाद सवारियों का बटुआ और जेब काटकर पैसे निकाल लेती थीं.

महिलाओं ने तमाम बार महिलाओं के गले से चैन तोड़कर फरार होने की घटना भी स्वीकारी है. महिलाओं से पूछताछ की गई, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही उनके गिरोह के बारे में भी छानबीन की जा रही है. आपको बता दें, 3 फरवरी को ये महिलाएं थाना एतत्माद्दौला की ट्रांस यमुना कॉलोनी में भागवत कथा के दौरान महिला की चैन तोड़ते हुए पकड़ी गईं थीं. लोगों ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया था, लेकिन थाना पुलिस ने बिना कार्रवाई दोनों को छोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details