आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार शातिर चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक समेत देशी तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं.
उच्चाधिकारियों के आदेश पर गुरुवार की रात को थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह उप निरीक्षक ओमपाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ भदरौली नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस बीच दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे. पुलिस को देखकर दोनों तेजी से भागने लगे. पुलिस को शक होने पर तत्काल घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस तलाशी में अवैध तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. युवकों से बरामद बैग में रिंच,पाना, आरी व पत्ते बरामद हुए है. पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह जनरेटर में लगे अल्टरनेटर को खोल कर चोरी करते हैं. साथ ही दो वर्ष पहले आगरा में बाइक चोरी की थी. रात के समय दोनों चोरी के इरादे से जा रहे थे. पुलिस की चेकिंग को देखकर दोनों भागने लगे.