उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार - Jagner police caught thief

आगरा में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने राजस्थान से बाइक चुराकर आगरा आ रहे थे.

दो बाइक चोर गिरफ्तार.
दो बाइक चोर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 20, 2022, 10:57 PM IST

आगरा:ताज नगरी के जगनेर थाना क्षेत्र में रविवार को चोरी की बाइक से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए दोनों बाइक चोर जगनेर क्षेत्र के हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस पकड़े गए चोरों से अन्य चोरी के वाहनों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

राजस्थान सीमा के पास जगनेर पुलिस रविवार को चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से दो युवक आ रहे थे. पुलिस को उनका हाव-भाव कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ तो रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो दोनों हड़बड़ाने लगे. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने कबूल कर लिया कि ये बाइक उन्होंने राजस्थान के जयपुर के थाना मानसरोवर क्षेत्र से चुराई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को बाइक के साथ हिरासत ले लिया.

इसे भी पढ़ें-10 किग्रा अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए चोरों की पहचान अवधेश कुशवाह उर्फ टिंकू (28) निवासी तुर्कपुरा और पवन (27) निवासी ग्राम भवनपुरा थाना जगनेर के रूप में हुई है. थाना प्रभारी जगनेर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस अभी और जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details