आगरा: जिले में थाना सिकन्दरा के रुनकता क्षेत्र में मेन बाजार के अंदर सोनू ज्वेलर्स की दुकान के शटर को काट कर सोना ,चांदी और नकदी चोरी कर ली गई थी. पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर के माध्यम से पुलिस को चोरों का माल बेचने की फिराक में खड़वाई नहर के पास खड़े होने की सूचना मिली.
मंगलवार को जब पुलिस चोरों को पकड़ने गई तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपियों का नाम मोनू और रॉकी है. इन आरोपियों के पास से काफी सामान बरामद किया गया है.