उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

यूपी के आगरा जिले में सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
बोत्रे रोहन प्रमोद एसपी सिटी

By

Published : Mar 9, 2020, 5:45 PM IST

आगरा: जिले में थाना सिकन्दरा के रुनकता क्षेत्र में मेन बाजार के अंदर सोनू ज्वेलर्स की दुकान के शटर को काट कर सोना ,चांदी और नकदी चोरी कर ली गई थी. पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर के माध्यम से पुलिस को चोरों का माल बेचने की फिराक में खड़वाई नहर के पास खड़े होने की सूचना मिली.

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा.

मंगलवार को जब पुलिस चोरों को पकड़ने गई तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपियों का नाम मोनू और रॉकी है. इन आरोपियों के पास से काफी सामान बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें -आगरा: बुलाने पर नहीं आई युवती तो सिरफिरे ने की फायरिंग, हुआ घायल

दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दो भागने में फरार रहे हैं. इनके पास से ढाई किलो चांदी रिकवर की गई है.
- बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details