उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, नशीला पदार्थ और गांजा बरामद - agra news

आगरा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से नशीला पदार्थ और गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

agra news
आगरा में दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 2, 2021, 12:52 PM IST

आगरा:जनपद के थाना बाह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने विक्रमपुर रेलवे अंडर पास के पास बाइक से जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से पुलिस ने नशीला पदार्थ और गांजा बरामद किया. वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

एल्प्राजोलम पाउडर और 400 ग्राम गांजा बरामद
सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई चित्रकुमार पुलिस कर्मियों के साथ विक्रमपुर रेलवे अंडरपास के नजदीक वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र में नशीला पदार्थ और गांजा लेकर आ रहे तस्करों की सूचना मिली. पुलिस ने दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस से खुद को घिरता देख तस्कर खेतों की ओर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को दबोच लिया. पुलिस तलाशी में तस्करों से नशीला पदार्थ एल्प्राजोलम पाउडर और 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम राम गोपाल और विनोद निवासीगण विष्णुपुरा थाना बाह बताया है. पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं केस ने दर्ज कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details