उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार, कई सिलेंडर बरामद - 12 भरे एवं 34 खाली सिलेंडर पकड़े

आगरा में कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवं बेड नहीं मिल पा रहे हैं. ऑक्सीजन गैस की किल्लत के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आगरा
आगरा

By

Published : Apr 27, 2021, 8:14 PM IST

आगराः जिले में जमकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है. वहीं शासन-प्रशासन कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करता नजर आ रहा है. थाना मलपुरा पुलिस द्वारा कस्बे में कालाबाजारी को आए हुए ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी

12 भरे एवं 34 खाली सिलेंडर पुलिस ने किए बरामद
थाना मलपुरा पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली कि कस्बा मलपुरा में दो लोडिंग टेंपो में ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर लदे हुए हैं. यह कालाबाजारी के लिए जा रहे हैं. सूचना पाकर थाने के एसआई अनुज सिरोही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके से पुलिस को दो लोडिंग टेंपो में ऑक्सीजन गैस के भरे हुए 12 सिलेंडर एवं 34 खाली सिलेंडर मिले. वहीं पुलिस ने मलपुरा कस्बा के ही रहने वाले तरुण और उसके पिता निरंजन सिंह को कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

ब्लैक किए जा रहे थे ऑक्सीजन के भरे सिलेंडर
क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया है कि डीलर है और हॉस्पिटलों के नाम से सिलेंडरों को सिकंदरा की तरफ से भरा कर लाते थे. ऑक्सीजन से भरे सिलेंडरों को यह अधिक रुपये में ब्लैक करते थे. मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया है, दोनों ही पिता-पुत्रों के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

पुलिस ने हॉस्पिटलों में भिजवाए सिलेंडर
क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया है कि आगरा शहर में ऑक्सीजन गैस को लेकर हो रही कालाबाजारी पर पुलिस पूरी तरह निगाह बनाए हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिन हॉस्पिटलों के नाम से गैस ली जा रही थी, गैस के सिलेंडरों को उन्हीं हॉस्पिटलों में भेज दिया गया है ताकि मरीजों को समय पर उपचार मिल सके.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

ऑक्सीजन गैस की किल्लत
ताजनगरी आगरा में ऑक्सीजन गैस की किल्लत चल रही है, जिसके चलते लोग अपने परिजनों को अपनी आंखों के सामने खोते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कई जगह तोड़फोड़ और रोड जाम की भी सूचनाएं आ रही हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा जिन हॉस्पिटलों के नाम से ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर थे, उन्हें वहां भिजवा दिया है ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details