उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिष्ठान व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - आगरा में दो बदमाश गिरफ्तार

आगरा में व्यापारी को धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश तारा और तरैया गैंग के सदस्य हैं. दोनों बदमाशों को पुलिस ने पैंगोरिया स्वीट हाउस मालिक को गोली मारने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

बदमाश हुए गिरफ्तार
बदमाश हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 8:22 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा फतेहाबाद में पेंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक को धमकी देकर रुपये की डिमांड करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा बरामद किया है. दोनों बदमाश तारा और तरैया गैंग के सदस्य हैं. दोनों बदमाशों को पुलिस ने पैंगोरिया स्वीट हाउस मालिक को गोली मारने से पहले गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:आगरा: टोल प्लाजा पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत, 2 घायल


आरोपी हुए गिरफ्तार

फतेहाबाद के पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक सुभाष चंद्र ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि 14 जून को जब वे दुकान खोले तो, वहां निबोहरा के पुरा भगत निवासी संजय की ओर से लिखा गया पत्र मिला. पत्र में लिखा था कि हम लोग तारा और तरैया गैंग के सदस्य हैं. तुम कल तक हमसे और निबोहरा के गढ़ी धर्मजीत निवासी हरेंद्र से आकर मिलो. तारा उर्फ तरैया इससे पहले भी कई बार व्यापारी पर हमला कर चुका है, इसलिए वे डर गए. दूसरे दिन दुकान में एक और खत मिला. इसमें लिखा था कि तुम तारा को जानते हो. तुम जिंदा रहना चाहते हो, तो हमसे जल्दी मिलो, नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे. जिसके बाद व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. बुधवार को पुलिस ने फतेहाबाद से धर्मजीत गढ़ी निवासी हरेंद्र नट और पुरा भगत निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया.

भरतपुर जेल में बंद है तारा

वर्ष 2013 में पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक पर हमला हुआ था. इस मामले में फतेहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमे में नामजद तारा उर्फ तरैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वर्तमान में वह भरतपुर जेल में बंद है. तारा उर्फ तरैया के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. व्यापारियों पर हमले के मामले में साल 2013 से अब तक 16 आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

यह कहते हैं अधिकारी

आगरा के एसएसपी मुनिराज ने बताया कि दोनों बदमाश सात दिन से दुकान में खत छोड़ रहे थे. व्यापारी की ओर से कोई जवाब न मिलने पर बुधवार को वे गोली मारने जा रहे थे. संजय ने बताया कि वह एक वर्ष पहले ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में जेल गया था. हरेंद्र नट पड़ोस के गांव का रहने वाला है. उसने संजय को रुपये देने का आश्वासन दिया था. हरेंद्र अपने मामा की हत्या के मामले में तीन माह जेल में रहने के बाद हाल ही में छूटा था. आरोपितों से एक तमंचा, कारतूस और मेमोरी कार्ड बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details