उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में चेकिंग के दौरान टप्पेबाज गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार - चेकिंग के दौरान दो टप्पेबाज गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने शहर में महिलाओं के साथ टप्पेबाजी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

टप्पेबाज गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
टप्पेबाज गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2022, 10:42 PM IST

आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली चौराहा पर पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के पास से नकली पीली धातु बिस्किट और नगदी बरामद के साथ एक टेंपो भी बरामद हुआ है. दोनों अभिुयक्त अपनी गैंग के साथ मिलकर क्षेत्र में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देते थे.


कस्बा पिनाहट क्षेत्र में बीते दिनों टप्पेबाजी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी. टैप्पेबाजी गैंग के सदस्य टेंपो में यात्रियों को बैठाकर उन्हें नकली सोने के बिस्किट के बदले में असली सोने के जेवरात और नगदी पार कर रफूचक्कर हो जाते थे. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पिनाहट थाना प्रभारी कुलदीप कुमार सिंह ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया और गैंग के लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए.

शनिवार को पुलिस मखबिर की सूचना पर भदरौली चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर टप्पेबाज गैंग के 2 लोगों को टेम्पों सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तलाशी में पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन बिस्कुट पीली धातु सहित 3020 नगद रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान सुभाष पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव बझेरा थाना मक्खनपुर और राहुल पुत्र श्री कृष्ण निवासी गांव मीसा थाना अवागढ़ जनपद एटा के रुप में हुई है.

थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह के मुताबिक टप्पेबाजी गैंग के सदस्य टेंपो में यात्रियों को बिठाकर महिलाओं को नकली बिस्किट का झांसा देकर असली सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय फतेहाबाद में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं. गैंगे के अन्य तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इनके खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में पुलिस इस गैंग को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं: गोरखपुर: अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गैंग का खुलासा, 21 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details