उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: फाइनेंसकर्मी के साथ लूट का हुआ खुलासा, दो लुटरे गिरफ्तार - शमसाबाद पुलिस ने दो लुटेरे पकड़े

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना शमशाबाद पुलिस ने फाइनेंसकर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने 6 में से दो लुटेरों को लूट के सामान समेत गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस अभी बाकी चार आरोपियों की तशाल में जुट गई है.

पुलिस ने 6 में से दो लुटेरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 26, 2019, 8:51 PM IST

आगरा: थाना शमशाबाद पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा किया. पुलिस ने लूट करने वाले 6 लुटेरों में से दो को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी चार लुटेरों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस ने 6 में से दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़े:मंदी की मार झेल रहा है आगरा का फुटवीयर उद्योग, जा सकती हैं हजारों नौकरियों

शमसाबाद पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे

  • पुलिस ने 6 में से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने इन दोनों लुटेरों के पास से लूट की रकम, तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.
  • फरार चार लुटेरों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी
  • पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस किए बरामद.

जानें क्या है पूरा मामल

पूरी घटना थाना शमसाबाद के महरमपुर रोड की है. बीती 12 सितंबर को एक निजी कंपनी के फाइनेंस कर्मी योगेश के साथ अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश योगेश से एक टेबलेट, एक मोबाइल, 88 हजार रूपये और एक मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए थे.

मुखबिर की सूचना पर किया लुटेरों को गिरफ्तार

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम गठित की थी. मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को राजाखेड़ा मार्ग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटी हुई रकम में से करीब 28 हजार रुपये, एक लूट का मोबाइल के साथ फाइनेंस कर्मी से लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details