उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 15-15 हजार का घोषित था इनाम - आगरा में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

यूपी के आगरा में सोमवार को शमसाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Etv bharat
दो शातिर बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 17, 2020, 10:03 PM IST

आगरा:शमसाबाद पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के ऊपर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने दोनों शातिर इनामी बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

जानकारी देते सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार.
सोमवार को थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल पुलिस टीम के साथ कस्बा शमसाबाद में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो शातिर बदमाश इरादत नगर पेट्रोल पंप के पास कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और दोनों शातिर इनामी बदमाश छोटू उर्फ चौब सिंह और सुरेंद्र सिंह को डाक बंगले के पीछे फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर : खनन में लगे डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, दो की मौत

सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे थे. दोनों पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह, एसआई राजकुमार बालियान, मनोज नागर, सुमित कुमार नागर, कांस्टेबल संजय कुमार, विनय कुमार, यशवीर, विनीत, त्रिलोक, कुमार आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details