उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नौकर ने शोरुम से उड़ाए 20 लाख रुपये, गिरफ्तार

आगरा में एमजी रोड स्थित एक जूते के शोरूम से नौकर ने ही लाखों के चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नौकर ने तिजोरी में रखे 20 लाख रुपये उड़ा दिये. वहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी.

By

Published : Feb 13, 2019, 9:27 PM IST

आगरा : एमजी रोड स्थित एक जूते के शोरूम में नौकरों ने ही लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नौकर रात में ही दुकान में छिप गए और गैस कटर से दरवाजा काटकर तिजोरी में रखे 20 लाख रुपये उड़ा दिये. वहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 12.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. वारदात का मास्टरमाइंड चोर अभी भी फरार है.

जानकारी देते एसपी.


एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि 10 फरवरी की रात नाई की मंडी थाना क्षेत्र में एमजी रोड स्थित एक कंपनी के शोरूम से गैस कटर काटकर चोरी हुई थी. शू कंपनी के मालिक ने करीब 20 लाख रुपये चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो यह सामने आया चोरी शूज कंपनी में नौकरी करने वाले राजेश ने ही की है. क्योंकि राजेश को चोरी के आरोप में मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था.

छानबीन के बाद पुलिस ने राजेश कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ट्रांस यमुना कालोनी और सुशील कुमार निवासी ट्रांस यमुना कालोनी को दबोच लिया. आरोपियों से 12.5 लाख रुपये बरामद हुए हैं. दोनों का साथी मनीष फरार है. वह वारदात का मास्टरमांइड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details