उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः एटीएम लूटने और घरों में चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार - तीन चोर आगरा पुलिस की गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एटीएम तोड़ने के उपकरण और एक मकान से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है. इन शातिर चोरों में एक नाबालिग भी शामिल है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 2, 2019, 11:39 PM IST

आगराःबीते 10 दिन पूर्व थाना सिकन्दरा के रुनकता क्षेत्र में दो एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की दीवार काटकर और सदर में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास किया था. पकड़े गए आरोपियों के पास एटीएम तोड़ने के उपकरण और एक मकान से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है.

एटीएम लूटने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

दो एटीएम में चोरी का किया गया था प्रयास
बीते 10 दिन पूर्व रुनकता के पीएनबी के एटीएम की दीवार तोड़कर एटीएम कैश लूटने का प्रयास हुआ था. ऐसा ही प्रयास 1 अक्टूबर को थाना सदर क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एटीएम पर हुआ था. इसके साथ ही चोरों ने रुनकता क्षेत्र में आस्था सिटी कॉलोनी के एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुनकता क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, टार्च, नकब, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

पढे़ं- राजस्थान में लूटी गई वैन को एत्मादपुर में छोड़कर भागे बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details