उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की बाइकों को काटकर कबाड़ में बेचने वाले गैंग का खुलासा - आगरा में बाइक चोर गिरफ्तार

आगरा जिले में चोरी की बाइकों को खरीदकर और उसे काटकर कबाड़ में बेचने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है.

agra news
agagra news

By

Published : Aug 21, 2021, 6:01 PM IST

आगरा :जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो चोरी की बाइकों को खरीदकर और उसे काटकर कबाड़ में बेचने का काम करता था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में बाइक के कटे हुए पार्ट्स भी बरामद किए हैं.

दरअसल, जिले के पिनाहट कस्बा के मोहल्ला खटीक रघुनाथपुरा में चोरी की बाइकों को खरीद कर उनके पार्ट्स को काटकर कबाड़ में बेचने की जानकारी मिल रही थी. चोरी की बाइकों को कबाड़ में बेचने वाले गैंग की सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों के साथ चोरी की बाइक काटने वाले गैंग को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की.

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कस्बा पिनाहट के मोहल्ला खटीक रघुनाथपुरा निवासी विमल खटीक पुत्र इंद्रपाल के कबाड़े की दुकान पर छापेमारी की. मौके पर चोरी की बाइकों को काटकर पार्ट्स अलग करते हुए गैंग के 3 लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41 एवं 411, 413, 414 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं-खादी ग्रामोद्योग योजना: चरखा चलाकर 250 महिलाएं चला रहीं परिवार का खर्च


अज्ञात लोगों से खरीदते थे बाइक

बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोरों से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वो अज्ञात लोगों से चोरी की बाइकों को खरीदते थे. उसके बाद इन बाइकों को काटकर कबाड़ में बेच देते थे. फिलहाल मामले में पुलिस ने पकड़े गए चोरों को तो जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि इस गिरोह को किसके द्वारा बाइक बेची जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details