आगरा :जिले के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली गांव में रोडवेज बस अड्डे के पास पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी चोरी की योजना बना रहे थे. गस्त कर रही कर पुलिस टीम को इन आरोपियों की सूचना मिली थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात को बाह थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे. तभी एक मुखबिर ने गांव बिजौली के रोडवेज डिपो के पास 3 संदिग्ध युवकों द्वारा चोरी की योजना बनाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्परता दिखाई और रोडवेज बस अड्डे पर पहुंच गए. पुलिस की जीफ देखते ही तीनों संदिग्ध भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया.