आगरा:एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर में पूर्व में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि गुरुवार की रात छलेसर निवासी हरप्रसाद के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. शातिर चोरों ने एक महिला और उसकी बेटी से कानों के कुंडल के साथ 2500 रुपये लूट कर ले गए थे.
आगरा: धरे गए तीन शातिर बदमाश, कई वारदातों को किया कबूल - तीन बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों पर आगरा और फिरोजाबाद के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई अन्य वारदातों को कबूल किया है.
खास बातें-
- एत्मादपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया.
- पकड़े गए बदमाशों पर आगरा और फिरोजाबाद के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
- साथ ही पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई अन्य वारदातों को कबूल किया है.
- बदमाशों ने हाल ही में एक महिला और उसकी बेटी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
- कई और चोरियों के साथ शहर के मऊ रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान से भी चोरी की थी.
- पकड़े गया चोर संदीप मिश्रा ने दिल्ली जाते समय टैक्सी सवार से 42000 रुपये पार कर दिए थे.
संजय मिश्रा पर थाना एत्मादपुर में तीन और फिरोजाबाद में 9 मुकदमे दर्ज हैं. सभी आरोपी को कुबेरपुर के जमुना एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए चोर किसी वारदात को करने के फिराक में खड़े हुए थे. बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, सोने के जेवरात बरामद किये गए है. पकड़े गए आरोपियों में संदीप मिश्रा निवासी लालऊ फिरोजाबाद, सुजीत सिंह राठौर निवासी जैतपुर आगरा और राहुल निवासी छलेसर एत्मादपुर शामिल हैं.
रवि कुमार, एसपी ग्रामीण