आगरा: पुलिस ने 500 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार - आगरा में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार
16:22 September 12
यूपी के आगरा में पुलिस ने 500 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तस्कर ऑयल टैंकर में गांजा छिपाकर उड़ीसा से मथुरा ले जा रहे थे.
आगरा: जनपद की एसटीएफ यूनिट और पुलिस ने सिकंदरा क्षेत्र में 500 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तस्कर ऑयल टैंकर में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से मथुरा ले जा रहे थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गांजा मंगवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जाने पूरा मामला
एसटीएफ और पुलिस को खबर मिली थी कि, तस्कर ऑयल टैंकर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जा रहे हैं. इस पर आगरा पुलिस और एसटीएफ टीम ने शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया. वहीं पुलिस ने जब ऑयल टैंकर खुलवाया तो टैंकर के चैंबर में प्लास्टिक के पैकेट में गांजा भरा था. पुलिस के मुताबिक वजन करने पर गांजा के 505 किलो होने की पुष्टि हुई है.
उडीसा से लाए थे गांजा
एसटीएफ और पुलिस ने तस्करी के आरोप में प्रशांत कुशवाह, रामेश्वर मीणा रघुवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि मथुरा निवासी रवेंद्र और ध्रुव जाट ने गांजा मंगवाया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. बता दें कि पिछले माह भी सिकंदरा थाना क्षेत्र में ही एसटीएफ ने तस्करों से पांच सौ किग्रा गांजा बरामद किया था.