उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

agra news: पुलिस ने पकड़ा जुएं का अड्डा, तीन जुआरी गिरफ्तार - आगरा की ताजी खबर

आगरा पुलिस ने जुएं के बड़े अड्डे का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
आगरा में घर के अंदर चल रहा था जुएं का अड्डा, पुलिस के दबिश देने पर आधा दर्जन से अधिक जुआरी भाग खड़े हुए... फड़ से तीन जुआरियों को हजारों को हजारों की नगदी समेत दबोचा.

By

Published : Feb 19, 2023, 7:01 PM IST

आगराः जिले की पुलिस ने कस्बा खेरागढ़ में एक घर में जुएं के अड्डे का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर में दबिश देकर तीन जुआरियों को हजारों की नगदी समेत दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ लिखापढ़ी की है.

पुलिस को खेरागढ़ कस्बे में जुआ खेलने की जानकारी लगातार जानकारी मिल रही थी. इसी कड़ी में खेरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बहाबुद्दीन अपने घर के अंदर जुआ खिलवा रहा है. सूचना पर खेरागढ़ पुलिस ने दबिश मारी. अचानक पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई. पुलिस से बचने के लिए जुआरी भागने लगे. पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को दबोच लिया. पुलिस को जुएं की फड़ से एक गमछा, दो ताश के पत्तों की गड्डी, दस हजार, पांच सौ, तीस रुपए नगदी, एक स्कूटी, चार बाइकें मिलीं. मौके से पकड़े गए जुआरियों के नाम राजू पुत्र जसवंत सिंह निवासी खटीक पाड़ा, अमन पुत्र कल्ला निवासी खटीक पाड़ा, और वीरू पुत्र अतर सिंह निवासी खटीक पाड़ा, खेरागढ़ है.

पुलिस से पहले भी हुई थी शिकायत
कई माह पूर्व तत्कालीन एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी कस्बे में हुई डकैती मामले में जांच पड़ताल करने खेरागढ़ आए थे. उस दौरान आगरा लौटते समय कस्बे के कुछ लोगों ने बड़ा जुआ होने की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद से ही पुलिस जुआरियों पर पैनी नजर बनाए हुई थी.

जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार, एसआई विमल कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष तिवारी, देवेंद्र कुमार, रवि कुमार, राहुल चौधरी रहे। थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार आदि शामिल रहे. पुलिस के मुताबिक करीब 10-12 जुआरी मौके पर थे. पुलिस के छापे के दौरान कई जुआरी भाग खड़े हुए.


ये भी पढ़ेंः Shivaji Maharaj: आगरा के किले में गूंजेंगी शिवाजी की शौर्यगाथा,औरंगजेब ने 99 दिन तक महाराज को जानिए क्यों रखा था कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details