आगराः जिले की पुलिस ने कस्बा खेरागढ़ में एक घर में जुएं के अड्डे का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर में दबिश देकर तीन जुआरियों को हजारों की नगदी समेत दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ लिखापढ़ी की है.
पुलिस को खेरागढ़ कस्बे में जुआ खेलने की जानकारी लगातार जानकारी मिल रही थी. इसी कड़ी में खेरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बहाबुद्दीन अपने घर के अंदर जुआ खिलवा रहा है. सूचना पर खेरागढ़ पुलिस ने दबिश मारी. अचानक पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई. पुलिस से बचने के लिए जुआरी भागने लगे. पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को दबोच लिया. पुलिस को जुएं की फड़ से एक गमछा, दो ताश के पत्तों की गड्डी, दस हजार, पांच सौ, तीस रुपए नगदी, एक स्कूटी, चार बाइकें मिलीं. मौके से पकड़े गए जुआरियों के नाम राजू पुत्र जसवंत सिंह निवासी खटीक पाड़ा, अमन पुत्र कल्ला निवासी खटीक पाड़ा, और वीरू पुत्र अतर सिंह निवासी खटीक पाड़ा, खेरागढ़ है.