उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के रहने वाले पूरे परिवार को पकड़ ले गई पुलिस, आखिर क्यों ? - एक परिवार के सभी लोग गिरफ्तार

कोर्ट में पेश न होने पर पुलिस ने पूरे परिवार को किया गिरफ्तार. वर्ष 2010 में दर्ज हुए एक मुकदमें में वांछित चल रहे थे सभी आरोपी.

आगरा के रहने वाले पूरे परिवार को पकड़ ले गई पुलिस
आगरा के रहने वाले पूरे परिवार को पकड़ ले गई पुलिस

By

Published : Jan 18, 2022, 9:19 PM IST

आगरा :जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के झोरियन गांव से पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक ही परिवार से वारंटी बुजुर्ग माता-पिता, बेटा व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इनमें पुलिस ने कालीचरन, मानादेवी, चमेली देवी को उनके घर से गिरफ्तार किया है. जबकि वारंटी बेटे पप्पू को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजाखेड़ा मार्ग पर विप्रावली नहर की पुलिया के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए वारंटी पप्पू के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है.

ये है मामला

आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र के झोरियन गांव में रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति एक मामले में वांछित चल रहे थे. वांछित चल रहे आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया.

कोर्ट द्वारा वारंट जारी करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर वर्ष 2010 में एक मामले के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. ये मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था.

मुकदमें की विवेचना के दौरान कोर्ट ने आरोपियों को कई बार समन जारी किया था, लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. कोर्ट में हाजिर न होने के कारण सभी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया.

इसे पढ़ें- UP Election 2022: आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानिए पार्टी ने किस पर लगाया दांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details