बलियाः रसड़ा पुलिस ने रविवार को बहला-फुसलाकर लड़की को ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी जावेद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा तहरीर देकर यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी जावेद अख्तर 5 जून को उसकी 8 वर्ष की पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
8 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में था वांछित, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - बलिया समाचार
यूपी के बलिया में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी ने बहला-फुसला कर आरोपी ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार.
यह भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Gang rape: दुष्कर्म पीड़ित बहनों के साथ आरोपियों जैसा सलूक
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी जावेद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है, बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jun 7, 2021, 9:34 AM IST