आगरा:जिले केन्यू आगरा थाना क्षेत्र के अनुपम बाग में मारपीट से हुई देवर की मौत के मामले में आरोपित भाभी और उसके भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
चार भाई पप्पू, दिलीप, अवधेश और अरुण एक ही घर में रहते हैं, लेकिन चारों की रसोईं अलग-अलग है. घर का जो बिल आता है उसे यह चारों भाई आपस में बांट कर जमा करते थे.
बताया गया कि इस बार बिजली का बिल 80 हजार आया था. बंटवारे के हिसाब से चारों भाइयों को 20-20 हजार रुपए जमा करना था, मगर दिलीप की पत्नी दर्शना अपने हिस्से में आए 20 हजार रुपये देने में आनाकानी करने लगी, जिसके बाद अवधेश और पप्पू का दर्शना से विवाद हो गया. दर्शना ने अपने भाई को फोन करके घर बुला लिया, जिसके बाद घर के सभी सदस्यों के साथ पंचायत होने लगी. पंचायत में विवाद बढ़ने से मामला मारपीट तक पहुंच गया और दर्शना के भाइयों ने अवधेश की पिटाई कर दी, जिसमें अवधेश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान अवधेश की अस्पताल में मौत हो गई.