आगराः जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट की सरगना रोशनी का एक और सक्रिय साथी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से कई देशों की करेंसी, मोबाइल और अन्य कागजात बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल और मोबाइल की चैटिंग के जरिए काफी सुराग मिलने का दावा कर रही है.अब तक पुलिस गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.
लॉकडाउन से पहले पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इस रैकेट में विदेशी लड़कियों की सप्लाई की बात भी सामने आई थी. गैंग की सरगना रोशनी और उसके कुछ साथी फरार होने में कामयाब रहे थे. आज आगरा के थाना ताजगंज पुलिस को मुकदमों में नामजद रोशनी का खास सक्रिय साथी आकाश वर्मा उस समय पकड़ में आ गया. जब वो एक क्लाइंट से मिलकर बड़ी सेक्स पार्टी की डील करने जा रहा था.
आगराः रोशनी का खास दलाल गिरफ्तार, कई देशों की करेंसी और कागजात बरामद - सेक्स रैकेट की सरगना फरार
यूपी के आगरा जिले में पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट की सरगना रोशनी के एक और सक्रिय साथी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त के पास से कई देशों की करेंसी, मोबाइल और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल और मोबाइल चैटिंग के जरिए काफी सुराग मिलने का दावा कर रही है. अब तक पुलिस गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.
आरोपी के पास से चार मोबाइल, 2000 नकदी, 3000 की पुरानी करेंसी, चार नोट अमेरिकी डॉलर, नेपाली रुपया, सऊदी अरब की रियाल, उज्बेकिस्तान की करेंसी, एटीम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड और दो न्यूज पोर्टलों के आईकार्ड मिले हैं. बताया जा रहा है न्यूज पोर्टल की आड़ में आकाश वर्मा आगरा और आस पास के जिलों में अपना नेटवर्क फैलाए हुए था.
एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार आरोपी से काफी चैटिंग और इस रैकेट में जुड़े,दलालों और कस्टमर्स के बारे में जानकारी मिली है. उस पर भी पुलिस काम कर रही है.