उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार - आगरा में वाहन चोर गिरफ्तार

आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने चार पहिया वाहनों को चोरी कर कबाड़ियों को बेचने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार शातिर गैंग दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अबतक 80 से ज्यादा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

वाहन चोर गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार
वाहन चोर गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2021, 7:26 PM IST

आगरा :जनपद आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने अंतर्जनपदीय चार पहिया वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सभी सदस्य जनपद फिरोजाबाद के निवासी हैं. ये सभी पेशेवर चोर हैं. एसएसपी आगरा मुनिराज जी का कहना है कि इस गैंग के सदस्य घर और ऑफिस के बाहर पार्क कारों को निशाना बनाते थे. यह गैंग अबतक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.


गैंग में कबाड़ी भी शामिल

पुलिस का कहना है कि शातिर चोर गैंग चोरी के बाद चार पहिया वाहनों को कबाड़ी को बेचते थे. पुलिस की कार्रवाई में 4 कबाड़ी भी गिरफ्तार हुए हैं. इनका काम चोरी की कार को काटने का था. ये लोग कार के पार्ट्स को अलग-अलग जगह बेचते थे. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 4 कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों को जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, गैंग ने आगरा में 6 से अधिक कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बड़े खुलासे किये हैं. आरोपियों के अनुसार गिरोह ने अबतक कुल 80 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

वाहन चोर गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में जो वाहन चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-1. शोएब, 2. आदिल, 3. समीर, 4. आसिफ, 5. गुलफाम, 6. इरफान, 7. आफाक. पुलिस ने गैंग की गिरफ्तारी के साथ चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं. इसमें 4 कार बरामद हुई हैं. इसके साथ 7 पहिये, 2 रेडियेटर, 2 इंजन, 1 चेसिस और 1 सीएनजी सिलेंडर पुलिस ने बरामद किए हैं.

इसे भी पढे़ं-CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर


5 आरोपी अब भी फरार

इस अंतर्जनपदीय चोर गैंग के 5 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. फरार सदस्यों में फैज़ल, भोला, वसीम, शारिक और रिंकू शामिल हैं. गैंग के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है. एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रैस कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details