उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब का कहर: देशी शराब के ठेकों से होती थी जहरीली मदिरा की सप्लाई, सात गिरफ्तार

आगरा में 14 लोगों की जान लेने वाली जहरीली शराब की सप्लाई देशी शराब के ठेकों से ही हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस पूरे सिंडिकेट का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.

जहरीली शराब का कहर
जहरीली शराब का कहर

By

Published : Aug 27, 2021, 8:42 PM IST

आगरा: ताजनगरी में जहरीली शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत के बाद आगरा पुलिस ने शुक्रवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, ताजगंज थाना के गांव में जो जहरीली शराब सस्ती और उधारी पर बेची जा रही थी. उसे सरकारी देशी शराब के ठेकों से भेजा गया था. पुलिस ने जहरीली शराब के मामले में देशी शराब के दो संचालक और सेल्समैन समेत सात लोग गिरफ्तार किए हैं, जो जहरीली शराब अपने नेटवर्क से गांव-गांव खपा रहे थे. पुलिस इससे जहरीली शराब के सिंडिकेट तोड़ने का दावा कर रही है.


सरकारी ठेका पर भी बेची जाती थी जहरीली शराब
एसएससी मुनिराज ने बताया कि, ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव देवरी में अवैध शराब बेचने वाली किशनी अपने इरादत नगर थाना के गांव करौंधना निवासी दारा सिंह से शराब खरीदी थी. दारा सिंह के रिश्तेदार बच्चू सिंह का फूलपुरा तिराहा पर ठेका है. दारा सिंह इसी ठेके से अवैध शराब की सप्लाई करता है. इसके साथ ही गांव देवरी में सनुज बंसल का देशी शराब का ठेका है. यहां पर सेल्समैन कमलेश सिंह है, जो इस ठेका से भी अवैध शराब बेचता था. इसके साथ ही डौकी थाना पुलिस ने रामप्रकाश और हेमंत को गिरफ्तार किया है. दोनों के देशी शराब के ठेका हैं. आरोपी जितेंद्र सेल्समैन है. दोनों शराब ठेके से ही आरोपी रामजीलाल और उसकी पत्नी अवैध शराब लेकर घर से बेचते थी.

देशी शराब के ठेकों से होती थी जहरीली मदिरा की सप्लाई

डौकी थाना में दर्ज हुए चार मुकदमे, आरोपी देशी शराब ठेका संचालक भी
एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने बताया कि, डौकी थाना में गांव कोलारा कलां निवासी पिंकी कुमार ने भाई अनिल की जहरीली से मौत होने पर जहरीली शराब का कारोबार करने वाले हेमंत, रामप्रकाश, जितेंद्र, रामवीर, गौतम सिंह परमार, रामजीलाल और उसकी पत्नी इंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें आरोप था कि, रामजीलाल से शराब खरीदकर पीने से भाई अनिल की मौत हुई थी. दूसरा मुकदमा दीपक ने पिता रामवीर की मौत पर इन्हीं आरोपियों के खिलाफ कराया. तीसरा मुकदमा यादराम ने और चौथा मुकदमा गांव बरकुला निवासी भूपेंद्र ने पिता गया प्रसाद की मौत पर दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब का कहर : सुनिए उनकी जुबानी जो शराब पीने के बाद किसी तरह जिंदा हैं..

डौकी थाना पुलिस ने चार किए गिरफ्तार
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, डौकी थाना पुलिस ने वजीरपुरा (फतेहाबाद) निवासी रामप्रकाश, जितेंद्र, कोलारा कलां निवासी रामजीलाल और उसकी पत्नी इंदिरा देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस मामले में फरार हेमंत निवासी कुन्डौल, (डौकी), रामवीर सिंह निवासी हरदोई, सैफई (इटावा) और गौतम सिंह परमार निवासी टिकटपुरा (डौकी) है. तीनों की तलाश की जा रही है.

ताजगंज में तीन मुकदमा, तीन आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, गांव देवरी निवासी भोलाराम ने गांव की किशन देवी उर्फ किशनी पत्नी पप्पू जाटव, दारा सिंह, बच्चू सिंह के साथ ही देशी शराब ठेका के संचालक सनुज बंसल और सेल्समेन कमलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस किशन देवी उर्फ किशनी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही ताजगंज थाना में गांव देवरी निवासी सरनाम सिंह और लाखन सिंह ने भी सभी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें आरोप था कि, किशनी जहरीली शराब बेचती है. गांव में जिन चार लोगों की मौत हुई. उन्होंने किशनी से शराब खरीदी थी. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, ताजगंज थाना पुलिस ने जहरीली शराब से मौत के मामले में आरोपी बच्चू सिंह, कमलेश सिंह और सनुज बंसल को गिरफ्तार किया है. अभी दारा सिंह फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details