उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: BSF रिटायर्ड फौजी ने की अपने भाई की हत्या, गिरफ्तार - जंगल में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर कस्बा क्षेत्र के पास जंगल में 16 अक्टूबर को हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के रिटायर्ड फौजी भाई को गिरफ्तार किया है.

BSF रिटायर्ड फौजी ने की अपने भाई की हत्या.

By

Published : Oct 24, 2019, 8:41 PM IST

आगरा:एत्मादपुर कस्बा क्षेत्र में आईओसी डिपो के पास जंगल में 16 अक्टूबर को एक युवक का शव मिला था. इस संदर्भ में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक की हत्या उसके ही भाई ने गला घोंटकर की थी.

रिटायर्ड फौजी है आरोपी भाई

  • 16 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है.
  • पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है.
  • बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक रिटायर्ड फौजी है.
  • आरोपी युवक रमेश चंद्र पर अपने भाई की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है.
    BSF रिटायर्ड फौजी ने की अपने भाई की हत्या.

आरोपी रमेश चंद्र और मृतक कांति प्रसाद रोजाना साथ में ही शराब पीते थे. BSF में नौकरी के दौरान रिटायर्ड फौजी को यह शक हो गया था कि उसकी पत्नी का उसके भाई से अवैध संबंध हैं. बीती 13 अक्टूबर को दोनों ने साथ में शराब पी और उसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद दोनों घर के बाहर ही सो गए. रात में कांति उठा तो रमेश चंद्र पीछे-पीछे चला गया और उसने शर्ट से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और घर आकर सो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

-बबलू कुमार, एसएसपी

इसे भी पढ़ें:72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाए गए कमलेश तिवारी के हत्यारे, होगी सघन पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details