आगरा: थाना न्यू आगरा पुलिस ने शस्य मंगलम इंफ्राटेक के मालिक सतीश चाहर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. दरअसल सतीश चाहर का नाम भी आईजी रेंज की फरार बिल्डरों की लिस्ट में शामिल था. बिल्डर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.
आगरा में शस्य मंगलम इन्फ्राटेक का मालिक गिरफ्तार - आगरा समाचार
आगरा पुलिस ने शस्य मंगलम इंफ्राटेक के मालिक सतीश चाहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सतीश चाहर का नाम आईजी रेंज की फरार बिल्डरों की लिस्ट में शामिल था.
थाना प्रभारी न्यू आगरा के अनुसार, साल 2018 में मैसर्स शस्य मंगलम इंफ्राटेक के मालिक सतीश चाहर और उनकी पत्नी विनीता चाहर के खिलाफ थाना न्यू आगरा में 4 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें दो मुकदमे 2 साल से लंबित चल रहे थे और एक मुकदमे में सतीश चाहर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे लगा हुआ था. वहीं एक मुकदमे में उन्होंने मुकदमा लिखाने वाले की रकम वापस दिलाकर समझौता कर लिया था.
धोखाधड़ी के कई मुकदमे
सतीश चाहर को जिन मुकदमों में पकड़ा गया है, वह करीब ढाई करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के हैं. सिनर्जी ग्रुप और सतीश चाहर ने साझेदारी से एक कॉलोनी बनाई थी, जिसमें सिनर्जी ग्रुप ने आरोप लगाया था कि उनकी बिना जानकारी के सतीश चाहर ने फ्लैट बेचना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं दूसरा मुकदमा एक ही फ्लैट को तीन बार बेचने का है. पुलिस के अनुसार, जो दो मुकदमे 2 साल से लंबित चल रहे थे, उन मुकदमो में सतीश चाहर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया गया. उसी मामले में दबिश दी जा रही थी.