आगरा:ताजनगरी में दूल्हा बनने जा रहा युवक बारात से एक दिन पहले हवालत पहुंच गया. प्रेमिका का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया. लेकिन अब वह किसी और से शादी करने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शादी से एक दिन पहले दूल्हे के जेल जाने से दोनों परिवार के लोग सदमे में है.
युवती की शिकायत के अनुसार, आरोपी राहुल और पीड़िता एक कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते थे. दोस्ती के बाद प्यार हो गया. राहुल ने शादी का झांसा देकर 3 साल तक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए और बार-बार शादी की बात टालता रहता. इसी दौरान बीते दिनों राहुल ने युवती से छिप कर परिजनों की मर्जी से कही ओर शादी तय कर ली. आरोपी जल्द शादी करने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले जेल चला गया.
आरोप है कि, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कई बार न्यू आगरा थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस नें मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद युवती ने पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद थाना न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक राहुल का रिश्ता मथुरा की युवती से तय हुआ था. शुक्रवार को शादी होने वाली थी. लेकिन गुरुवार को ही न्यू आगरा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, लड़की पक्ष के सामने राहुल की हकीकत से वह आक्रोशित है. थाना न्यू आगरा प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया की पीड़िता की शिकायत के अनुसार पुलिस आयुक्त के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में आग लगी, एक जिंदा जला और दूसरा झुलसा