आगरा : जिले की सैंया और बरहन पुलिस ने बीती रात किराने की दुकानों को निशाना बनाने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों के साथ एक लाख पचास हजार नकदी व चोरी का सामान भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस की धरपकड़ के दौरान गैंग का एक सदस्य फरार हो गया. पुलिस फरार सदस्य को पकड़ने में जुट गई है.
पुलिस ने बीती राती मुखबिर की सूचना पर किराने की दुकानों से चोरी करने वाले गैंग को कटी पुल के पास खाली पड़ी खंडहर कोठी से पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ सोनू, उम्मेद कुमार उर्फ भूरा और गोविंद अग्रवाल बताया. ये सभी कागारौल थाने के अंतर्गत बाबू पाड़ा गांव के रहने वाले हैं.
वहीं, फरार व्यक्ति का नाम रंजीत है जो इसी गांव का रहने वाला है. पकड़े गए चोरों से पुलिस ने एक लाख पचास हजार की नकदी, नौ बोरी गुटखा, पान मसाला, मेवा, तेल व एक बाइक समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाले गैंग के सभी सदस्य कागारौल के बाबू पाड़ा गांव के रहने वाले हैं. इनमें एक दुकानदार भी शामिल है. शिवकुमार, उम्मेद और रंजीत किराने की दुकानों से चोरी करते थे और गोविंद अग्रवाल चोरी के समान को खरीदता था. पूछताछ में चोरों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त घरों में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करते हैं.