उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किराने की दुकानों से चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, डेढ़ लाख नकदी के साथ चोरी का माल भी बरामद - आगरा की खबरें

आगरा की सैंया और बरहन पुलिस ने बीती रात किराने की दुकानों को निशाना बनाने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त घरों में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करते हैं. इस दौरान दुकानों की रेकी कर रात में चोरी करते थे.

किराने की दुकानों से चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार
किराने की दुकानों से चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2021, 6:46 PM IST

आगरा : जिले की सैंया और बरहन पुलिस ने बीती रात किराने की दुकानों को निशाना बनाने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों के साथ एक लाख पचास हजार नकदी व चोरी का सामान भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस की धरपकड़ के दौरान गैंग का एक सदस्य फरार हो गया. पुलिस फरार सदस्य को पकड़ने में जुट गई है.

पुलिस ने बीती राती मुखबिर की सूचना पर किराने की दुकानों से चोरी करने वाले गैंग को कटी पुल के पास खाली पड़ी खंडहर कोठी से पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ सोनू, उम्मेद कुमार उर्फ भूरा और गोविंद अग्रवाल बताया. ये सभी कागारौल थाने के अंतर्गत बाबू पाड़ा गांव के रहने वाले हैं.

वहीं, फरार व्यक्ति का नाम रंजीत है जो इसी गांव का रहने वाला है. पकड़े गए चोरों से पुलिस ने एक लाख पचास हजार की नकदी, नौ बोरी गुटखा, पान मसाला, मेवा, तेल व एक बाइक समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाले गैंग के सभी सदस्य कागारौल के बाबू पाड़ा गांव के रहने वाले हैं. इनमें एक दुकानदार भी शामिल है. शिवकुमार, उम्मेद और रंजीत किराने की दुकानों से चोरी करते थे और गोविंद अग्रवाल चोरी के समान को खरीदता था. पूछताछ में चोरों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त घरों में टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा

इसी दौरान वो दुकानों की रेकी कर उन्हें चिह्नित कर लेते हैं. इसके बाद रात में मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. बताया कि पकड़े गए चोरों ने सैंया, खेरागढ़, बसई जगनेर, बरहन और मथुरा के गोवर्धन में दुकानों से चोरी की वारदातें कबूल कीं हैं.

इस कार्रवाई में पुलिस विभाग से सैंया थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल, बरहन थाना प्रभारी शेर सिंह, सर्विलांस प्रभारी एसआई सचिन धामा, एसएसआई सैंया रामचंद्र अरुण, एसआई सैंया अमित कुमार व दोनों थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details