आगरा: जिले की राजस्थान सीमा से लगे थाना सैंया क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व बैंक मित्र से हुई लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने चारों लुटेरों को अवैध असलहों समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों से बैंक मित्र से हुई लूट की रकम भी बरामद कर ली है.
बैंक मित्र से लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार
जानिए पूरा मामला
थाना सैंया क्षेत्र की तेहरा चौकी क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे के निकट तेहरा चौराहे के पास बृजपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नगला निहाल बिरहरू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. घटना बीते 26 जून की है. एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति आए. दो व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर आ गए और संचालक से बैंक खाता खुलवाने के संदर्भ में बात करने लगे और तीसरा बाइक के पास ही खड़ा रहा. ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर घुसे व्यक्तियों में से एक ने चाकू और दूसरे ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देकर काउंटर से 85 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित केंद्र संचालक ने थाना सैंया में दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें:आगरा मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड: जीपीएस ने की पुलिस की मदद, बदमाशों का हो गया एनकाउंटर
गिरफ्तार लुटेरों ने अपना नाम नेमीचंद कुशवाहा पुत्र पुरषोत्तम, नरेश कुशवाहा पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण थिपुरी, थाना डौकी, आकाश पुत्र बबलू निवासी 113 सेक्टर छह आवास विकास कालोनी थाना जगदीशपुरा और यशपाल पुत्र राजकुमार निवासी ताहरपुर थाना सैंया है. पुलिस ने नेमीचंद, नरेश और आकाश से एक एक कुल तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक R-15 बाइक और 65 हजार की नगदी बरामद की है.
आरोपी यशपाल पास के गांव ताहरपुर का रहने वाला था. उसको ही यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में सब कुछ पता था. लूट करने वाले दिन यशपाल नोएडा से ही फोन द्वारा बाकी के तीनों आरोपियों के साथ घटना को अंजाम देने की साजिश में शामिल था.
इसे भी पढ़ें:मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड: वारदात की पूरी कहानी, सुनें मैनेजर की जुबानी
पुलिस पूछताछ में दबोचे गए लुटेरों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद लूटी गई 85 हजार की रकम नेमीचंद के पास ही रखी थी. उसमें से उसने बीस हजार की रकम अहमदाबाद में उधारी के चुका दिए थे, बाकी बचे 65 हजार की रकम का बंटवारा करने आए थे.
लुटेरों को दबोचने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैंया हंसराज भदौरिया, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह मय टीम, स्वाट टीम प्रभारी आगरा उपनिरीक्षक अजय सिंह, सैंया उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मोहित शर्मा, कांस्टेबल सुनील चौधरी, सुनील पाल, सौरभ, सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल आदेश त्रिपाठी, कनवीर सिंह, प्रशांत, राजकुमार शामिल रहे.