आगरा: जिले के थाना निबोहरा क्षेत्र में सूचना पर पुलिस और औषधि विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर वैगनआर गाड़ी से नकली दवा का जखीरा बरामद किया. टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नकली दवा की कीमत 6.5 लाख रुपये बताई जा रही है.
आगरा: नकली दवा की खेप बरामद, महिला समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार - agra police
जिले में थाना निबोहरा क्षेत्र में पुलिस और औषधि विभाग के अधिकारियों ने नकली दवा कारोबार का खुलासा किया है. अधिकारियों ने छापा मारकर नकली दवा का जखीरा बरामद किया, जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
महिला समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए.
क्या है पूरा मामला
- औषधि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि कमला नगर एरिया से वैगनआर गाड़ी में नकली दवाओं की खेप थाना निबोहरा क्षेत्र और राजस्थान सीमा से सटे हुए गांव में सप्लाई की जा रही है.
- संबंधित विभाग के औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार ने थाना निबोहरा पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
- इसके बाद पुलिस टीम के साथ मिलकर नकली दवा को सप्लाई करने जा रहे गाड़ी में सवार महिला सहित चार लोगों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया.
- अधिकारियों ने वैगनआर गाड़ी से भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की.
- टीम द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह दवाइयां निबोहरा क्षेत्र के साथ-साथ राजस्थान सीमा के आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे.
जो नकली अमीकासिन दवा बरामद हुए हैं, उनकी कीमत करीब 6.5 लाख है. दवाइयों के साथ-साथ उपकरण भी बरामद हुए हैं, जिनके द्वारा सीलिंग कर नकली दवाइयां तैयार करते थे. पकड़े गए लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा था. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बृजेश कुमार, औषधि इंस्पेक्टर