उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

19 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार - आगरा में 19 किलो गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से बरामद दो लग्जरी कारों से कुल 19 किलो 900 ग्राम गांजा पकड़ा गया है. इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार.
पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Mar 4, 2021, 8:53 AM IST

आगरा: थाना सदर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो कारों में रखा अवैध गांजा बरामद किया गया है.

कार से करते थे गांजे की सप्लाई

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. यह गैंग लग्जरी कारों से गांजे की सप्लाई करने में सक्रिय था. पुलिस ने इस गैंग के सात सदस्यों में से पांच को गिरफ्तार किया है.

19 किलो 900 ग्राम गांजा ऐसे पकड़ा

सभी तस्करों के पास से 19 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. एक लग्जरी कार से 12 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है. वहीं दूसरी कार से सात किलो 600 ग्राम अवैध गांजा पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें-डेढ़ सौ किलो गांजे के साथ चार तस्कर पकड़े गए

NDPX एक्ट में होगी कार्रवाई

थाना सदर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांजे की तस्करी करने वाले सात में से पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. दो शातिर सुभाष और विष्णु भागने में सफल रहे. अनिल कुमार उर्फ अन्नू चाहर, उमेश उर्फ करीब, विजय, चंदू और जगदीश को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर संगीन धाराओं में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details