उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच वाहन चोर - पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

यूपी के आगरा जिले में पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शातिरों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

agra news
पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2020, 5:01 PM IST

आगरा: सिकन्दरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास चोरी की सात मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. सभी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य शहरों में भी इनका रिकॉर्ड खंगाल रही है.

जानें पूरा मामला
आगरा जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सभी अभियुक्त कम उम्र के ही हैं. ये सभी महंगे शौक को पूरा करने के लिए अपराध की राह का रुख कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और मोबाइल बरामद किया है. इन अभियुक्तों में सबसे छोटा 19 वर्षीय आकाश गिरोह का मास्टरमाइंड है , जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आकाश अपने पास एक मास्टर चाबी रखता था, इससे वह बाइकों का लॉक खोलता था. इसके बाद उसके अन्य साथी मौके से बाइक लेकर फुर्र हो जाते थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश 19 निवासी मथुरा, जीतू 20 निवासी मथुरा, नन्द किशोर 19 निवासी मथुरा, सौरभ 19 निवासी सिकन्दरा और अजीत 20 निवासी सिकन्दरा हैं.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर हैं, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details