उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चार जिलों में पुलिस की कार्रवाई, 15 गौ तस्कर गिरफ्तार - एसएसपी बबलू कुमार

उत्तर प्रदेश की आगरा जिले में पुलिस ने बीते 15 जुलाई को गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर भागने वाले गौतस्करों की सुरागरसी करने के 36 घंटे में कार्रवाई करते हुए 15 गौतस्कर गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस ने 15 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 11:35 PM IST

आगरा:राजधानी के सिकन्दरा क्षेत्र में गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर भागने वाले गौतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुरागरसी करने के बाद पुलिस ने 36 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए मथुरा और फिरोजाबाद पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से 15 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने उनके पास से करीब 255 गोवंश बरामद किए हैं

पुलिस ने 15 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया गया है तो वहीं 9 सदस्यों को मथुरा और दो सदस्यों को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 255 पशुओं और 2 कैंटर भी बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में जिले की क्राइम ब्रांच टीम और सिकंदरा पुलिस शामिल रही है. वहीं आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने टीम को नकद इनाम और प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि आगरा पुलिस के इनपुट पर मथुरा, फिरोजाबाद और इटावा में छापेमार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी बबलू कुमार ने दी जानकारी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया की इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. अलग-अलग जगहों से पशु तस्कर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग राजस्थान, बिहार पश्चिम, बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी पशु तस्करी का काम करते हैं. इन लोगों द्वारा आवारा और बेसहारा घूमने वाले जानवरों को चारागाह ले जाने के लिए इकट्ठा किया जाता है और फिर रात में ट्रक या कंटेनर में लादकर दूसरी जगह ले जाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details