आगरा: जिले के थाना शमसाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कस्बे के गांधी चौराहा से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिस पर वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर चला रहा था. पूछताछ करने पर एक अन्य मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर. जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शमसाबाद थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल द्वारा कस्बे के गांधी चौराहा पर पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान, बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.पूछताछ कर पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो उसने कागजात दिखाने से मना कर दिया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू की तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम अशोक कुमार निवासी एका जनपद फिरोजाबाद बताया. साथ ही उसने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था. अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की. गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अरविंद सिंह निर्वाल, उप निरीक्षक सुमित कुमार नागर, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल सोहन सिंह मौजूद रहे.