उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा सिपाही हत्याकांड का एक आरोपी, 9 खनन माफिया भी गिरफ्तार - खनन माफिया

आगरा के थाना सैया में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. इसके साथ ही 9 खनन माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

By

Published : Nov 13, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:02 AM IST

आगराःआगरा पुलिस को उस बक्त बड़ी कामयाबी मिली जब थाना सैया में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की हत्या में शामिल एक आरोपी को उन्होंने धर दबोचा. जबकि 9 खनन माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करीब आधा दर्जन माफिया भागने में कामयाब रहे. पकड़े गये आरोपियों के पास से गाड़ी, अवैध असलहा समेत कारतूस बरामद किये गये हैं.

सिपाही हत्याकांड में गिरफ्तारी

पुलिस के हत्थे चढ़ा सिपाही का हत्यारा

पुलिस ने सैया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल एक आरोपी समेत करीब 9 खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि आधा दर्जन खनन माफिया भागने में कामयाब हो गये. बीते 4 दिन पहले रविवार सुबह 4 बजे बालू माफियाओं ने पुलिस कार्रवाई के दौरान सोनू चौधरी नाम के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सिपाही की हत्या के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद आगरा पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए 2 आईपीएस के नेतृत्व में 6-7 टीमों का गठन कर खनन माफियाओं और सिपाही के हत्यारों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी. एक ही रात में खेरागढ़ तहसील के सैया, इरादत नगर, खेरागढ़ और जगनेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 9 माफियाओं को गिरफ्तार किया.

9 खनन माफिया गिरफ्तार

ऐसे बनी पकड़ने की रणनीति

सिपाही की हत्या के बाद पुलिस किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं थी. इसे लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देंश पर सैया पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि, अवैध खनन पर कार्रवाई के दौरान हुए पुलिस मर्डर में शामिल 3 अपराधी अवैध असलहों के साथ लल्लूपूरा वाले सुनसान रास्ते पर आने वाले हैं. जिसके बाद बाइक पर सवार 3 लोगों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो वे फायरिंग करने लगे. इस बीच पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा, लेकिन बाकी के 2 भागने में कामयाब हो गये. पकड़े गये अपराधी ने अपना नाम प्रकाश पुत्र खिच्चू निवासी खरगपुर थाना कोलारी धौलपुर राजस्थान बताया है. उसने पुलिस कार्रवाई के दौरान सिपाही के ट्रैक्टर से कुचलने की बात कबूल ली है. मौके से फरार अपराधियों के नाम रविंद्र सिंह और वीरू हैं. जिसकी तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है।

9 खनन माफिया गिरफ्तार
Last Updated : Nov 13, 2020, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details