उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News : विदेशी पर्यटक को 4,900 रुपये का सामान 37,500 में बेचा, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार - Marble Cottage And Textiles Emporium

आगरा में स्विट्जरलैंड की महिला पर्यटक के साथ ठगी करने वाले एंपोरियम संचालक, टूरिस्ट गाइड और सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पर्यटक को चार हजार रुपये का सामान 37,500 रुपये में बेचा गया.

etv bharat
ताजमहल

By

Published : Jan 30, 2023, 9:04 AM IST

आगराःपर्यटन थाना पुलिस ने स्विट्जरलैंड की महिला पर्यटक की शिकायत पर एंपोरियम संचालक, टूरिस्ट गाइड और सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ताज का दीदार करने स्विट्जरलैंड से आई महिला पर्यटक के साथ ताजमहल पूर्वी गेट स्थित एक एंपोरियम में धोखाधड़ी हुई थी. पर्यटक को चार हजार रुपये का सामान 37,500 रुपये में बेचा गया. जब पर्यटक को दूसरे एंपोरियम में उसी सामान की कीमत चार हजार रुपये बताई, तो उसे ठगी की जानकारी हुई. महिला पर्यटक की शिकायत पर पर्यटन थाना पुलिस ने एंपोरियम संचालक, टूरिस्ट गाइड और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा लिखा है.

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि स्विट्जरलैंड की रहने वाली ईजा बिल भारत भ्रमण पर हैं. पर्यटक ईजा बिल मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आगरा आईं. उन्होंने ताजमहल देखने के लिए टूरिस्ट गाइड फुरकान अली से संपर्क किया, फिर ताजमहल घूमा. टूरिस्ट गाइड फुरकान अली खरीदारी कराने के लिए ईजा बिल को पूर्वी गेट स्थित मार्बल काटेज एंड टेक्सटाइल्स एंपोरियम में ले गया, जहां पर पर्यटक ईजा बिल को मार्बल का छोटा बॉक्स, शतरंज और उसकी गोटियां पसंद आईं. एंपोरियम के सेल्समैन आमिर ने तीनों सामान की कीमत 80 हजार रुपये बताई. मोलभाव करने पर सेल्समैन 60 हजार पर आ गया. इसके बाद 37,500 रुपये में तीनों सामान का सौदा हो गया. इस पर पर्यटक ईजा बिल ने वीजा कार्ड से भुगतान कर दिया.

यूं हुआ ठगी का अहसास
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पयर्टक ईजा बिल एंपोरियम से खरीदारी के बाद होटल जा रही है. रास्ते में उसे दूसरा एंपोरियम मिला, तो वहां पर पहले एंपोरियम से खरीदे जैसा सामान दिखा तो कीमत पूछी. एंपोरियम के सेल्समैन ने तीनों सामान की कीमत 4,900 रुपये बताई, तो ईजा बिल हैरान रह गई. तत्काल वहां से निकलकर पहले एंपोरियम में ठगी की शिकायत की. अपना ऑडर कैंसिल करने को कहा. पर्यटक ईजा बिल का आरोप है कि एंपोरियम संचालक ने रुपये लौटा दिए. बिल में ऑर्डर कैंसिल नहीं किया. इस पर विदेशी महिला पर्यटक ईजा बिल ने पर्यटन थाना में शिकायत की, जिस पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया है.

पुलिस ने डीबीआर की जब्त
स्विट्जरलैंड की पर्यटक ईजा बिल ने पर्यटन थाना पुलिस को बताया कि सेल्समैन ने खरीदा सामान भी नहीं दिया था. उसे बताया था कि उनकी सरकार विदेशों में फ्री डिलीवरी कराती है. इसलिए, उससे पता लिखा था. जिससे सामान उनके घर पार्सल से भेजा जाए. इसके लिए एक जगह उससे हस्ताक्षर भी कराए. इस पर पर्यटन थाना पुलिस ने रविवार को पुलिस ने एंपोरियम में दबिश दी. एंपोरियम के संचालक हैदर, सेल्समैन आमिर और गाइड फुरकान अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एंपोरियम के सीसीटीवी का डीवीआर जब्त की है. जिसमें शॉपिंग के साक्ष्य मौजूद हैं.

पढ़ेंः Fraud In Kannauj: राज्यमंत्री असीम अरुण के नाम पर भाजपा नेताओं ने ठगे 1.5 लाख, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details