आगराः जिले में पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी(home made vehicle) से कुचलकर मौत के मामले में एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि खेरागढ़ थाना क्षेत्र में 23 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रहे बच्चे को एक जुगाड़ वाहन ने कुचल दिया. हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने में जुटी थी, लेकिन हत्थे नहीं चढ़ रहा था. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
थाना पुलिस के मुताबिक, खेरागढ़ थाना क्षेत्र में कागारोल खेरागढ़ मार्ग पर 23 अक्टूबर को युवराज(4) पुत्र राहुल घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान एक जुगाड़ वाहन ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में पीड़ित पिता राहुल सिकरवार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302 में गांव के ही एक नामजद विकेंद्र पुत्र पप्पू कुशवाह निवासी चीत समेत दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पीड़ित राहुल लगातार पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहा था. उसका कहना था कि पुलिस ने हत्या का मामला 25 अक्टूबर की सुबह दर्ज करने के बाद ढिलाई बरत रही है. मामला दर्ज करने के बाद करीब बीस दिन बाद नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. मामले में अधिकार सेना के संयोजक रिटायर्ड आईजी अमिताभ ठाकुर ने भी हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठाई थी.