उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने वांछित आरोपी को धरा - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में बुधवार को पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने वांछित आरोपी को धरा
पुलिस ने वांछित आरोपी को धरा

By

Published : Jan 14, 2021, 5:36 AM IST

आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मऊ में घरेलू विवाद में हुए झगड़े में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. घरेलू विवाद में आरोपी ने अपनी भाभी पर हमला कर दिया था, जिसमें महिला घायल हो गई थी. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.

जानें पूरा मामला
आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत मऊ गांव में हुए घरेलू झगड़े के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के मऊ गांव में मंगलवार को सुबह मनोज पुत्र विद्याराम का अपनी भाभी गुड्डी देवी से घर के मामले को लेकर घरेलू विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया मनोज ने गाली-गलौज करते हुए अपनी भाभी गुड्डी देवी पर हमला कर दिया. जब महिला ने अपने आप का बचाव किया, तो मारपीट के दौरान आरोपी ने महिला के हाथ का अंगूठे को काट लिया. बीच बचाव करने पहुंची बेटी कल्ली को भी जमकर पीटा.

पीड़ित महिला गुड्डी देवी अपना हाथ का कटा हुआ अंगूठा लेकर थाने पहुंची और पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. पीड़िता की हालत देखकर उसका मेडिकल कराया गया. तहरीर के आधार पर आरोपी मनोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया. बुधवार की शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी मनोज को क्षेत्र के गांव फतेपुरा मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था. मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details