उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में चोरी की तीन बाइकों और एक स्कूटी समेत एक वाहन चोर गिरफ्तार - आगरा की क्राइम न्यूज

आगरा पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों और एक स्कूटी समेत एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
आगरा में चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी समेत एक वाहन चोर दबोचा, अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार

By

Published : Dec 23, 2022, 5:03 PM IST

आगराः जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को दबोच लिया. एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोर के पास से चोरी की तीन बाइकें, एक स्कूटी, तीन फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल बरामद किया है.

शुक्रवार रात को खेरागढ़ थाना पुलिस टीम ने दूधाधारी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक कृषि केंद्र भिलावली मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को रोका. एक संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सूरज पुत्र रामबाबू माहौर निवासी चाढ़ी थाना कागारौल बताया. वहीं, भागने वाले अभियुक्त का नाम बादल उर्फ छोटू पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम हरजूपुरा, थाना बसेड़ी धौलपुर राजस्थान बताया. पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें, एक स्कूटी, तीन फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल बरामद किया.

आरोपी ने बताया कि दोनों ने तीन माह पूर्व शाहगंज चौराहे के पास से वाहन चोरी किए थे. मोबाइल फोन भी चुराया था. बताया कि वे वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे. चोर को पकड़ने वालों में थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार, दूधाधारी चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह, एसआई विमल कुमार, हैड कांस्टेबल अवध नरेश, मनु सिंह और साजिद सिद्दकी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details