आगरा:जिले में विधान सभा एत्मादपुर में थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी के समीप 23 अक्टूबर को कंटेनर चालक की हत्या कर दी गई थी. कंटेनर लूट में वांछित 25000 के इनामी को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी सत्यवान जिला हाथरस के सहपाऊ क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने हत्यारे के पास से ईको कार और अन्य सामान बरामद किए हैं.
आगरा: ट्रक चालक की हत्या में फरार 25000 का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार - ट्रक चालक की हत्या में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते कुछ दिनों पहले बदमाशों ने एक कंटेनर चालक की हत्या कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्त में ले लिया था और वहीं एक इनामी बदमाश फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
अतुल कुमार सोनकर, सीओ
इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
- इटावा निवासी चालक प्रवेश तिवारी उर्फ पिंटू कंटेनर चालक था.
- वह 23 अक्टूबर को गुरुग्राम के धारूहेड़ा से कंटेनर में परचून का सामान लेकर रांची जा रहा था.
- मथुरा हाईवे पर बदमाश कंटेनर में सवार हो गए थे.
- बदमाशों ने चालक की हत्या कर लाश को यमुना एक्सप्रेस वें के किनारे फेंक कर फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: खेत की मेड़ विवाद में चली गोली, किसान घायल
- ट्रक को सादाबाद के समीप खड़ा कर परचून का सामान सादाबाद के बरौली और मथुरा ले गए थे.
- पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों को दो सप्ताह पूर्व ही जेल भेज दिया था.
- लूट में फरार 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोच है.