आगरा:आपने बैंक ठगी सुनी होगी. गोलमाल की भी घटनाएं खूब पढ़ी होंगी, लेकिन कभी क्या आपने ऐसा सोचा है कि कोई बैंक पूरी तरह फर्जी हो सकता है. ताजनगरी पुलिस ने एक ऐसी ही बैंक का खुलासा किया, जिसे जालसाज संचालित कर रहे थे. पुलिस ने छह जालसाज को गिरफ्तार किया है. ये जालसाज एक नहीं, बल्कि जिले में फर्जी तीन शाखाएं चला रहे थे. जालसाजों की इनक्रेडिबल बैंक का नाम सुनकर के पुलिस भी उसे असली मान बैठी थी, लेकिन जब छानबीन की गई तो परतें खुलती चली गईं.
आगरा: पुलिस ने किया फर्जी बैंक का भंडाफोड़, 6 जालसाज गिरफ्तार - इनक्रेडिबल बैंक
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने फर्जी बैंक का भंडाफोड़ किया है. जिले में इनक्रेडिबल नाम से संचालित तीन शखाएं लोगों से ठगी करने का काम करती थीं. पुलिस ने छह जालसाजों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जालसाजों की शाहगंज की शाखा से काफी मात्रा में दस्तावेज भी बरामद किए हैं. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. छानबीन में ठगी की रकम करोड़ों में पहुंच सकती है.
जालसाजों की बैंक इनक्रेडिबल बैंक है. इससे एक बार कोई इस पर संदेह नहीं कर सकता है. इसके साथ ही जालसाजों ने कई ऐसी फर्मों को भी खुद से जोड़ रखा था. जिन में काम करने वाले वर्करों के खाते भी इनके यहां खोले जाते थे. पुलिस की छानबीन में यह खुलासा हुआ है कि इस फर्जी बैंक के संचालक गिरोह 40 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद कोर्ट में हुए पेश
एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि छह जालसाज को गिरफ्तार किया है. शिकायत मिली थी कि कुछ जालसाज अवैध तरीके से एक बैंक चला रहे हैं. छानबीन की तो परते खुलती चली गईं. जालसाज फर्जी तरीके से इनक्रेडिबल बैंक चला रहे थे. इसकी आरबीआई से कोई भी संबद्धता नहीं थी. इस पर साइबर टीम के साथ पुलिस ने इस फर्जी बैंक में छापा मारा और छह लोगों को हिरासत में लिया. इस बैंक की जिले में तीन शाखाएं हैं. आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में यह बैंक संचालित हो रहा था. इस बैंक को चलाने वालों में एमबीए पास युवक भी शामिल हैं. इस बैंक की तीनों शाखाओं में लोगों को बचत बैंक खाता, लोन और गोल्ड लोन समेत अन्य तमाम तरह की इस स्कीम के जरिए ठगा जाता था.
जालसाजों की ठगी का नेटवर्क यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य दूसरे राज्यों में भी बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. करोड़ों की ठगी की संभावना है. जालसाजों की शाहगंज शाखा से पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.