उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस का खुलासा- पूर्व संविदाकर्मी ने कराई थी बिजली विभाग के कैशियर से लूट - robbery master mind

जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर क्षेत्र में विद्युत उपखंड के कैशियर से हुई तीन लाख तीस हजार की लूट का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट की यह वारदात 8 जुलाई को हुई थी.

पुलिस के गिरफ्त में चार अपराधी

By

Published : Jul 14, 2019, 9:30 PM IST

आगरा:जनपदमें8 जुलाई को ताजगंज के बरौली अहीर विद्युत उपखंड में कैशियर मोहम्मद आशिफ पुत्र बदरुद्दीन से 3 लाख 29 हजार रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस के अनुसार लूट वहीं विद्युत उपखंड पर पूर्व में संविदाकर्मी ने अपने साथियों संग करवाई थी.

बिजली विभाग के कैशियर से लूट का खुलासा करते एसपी सिटी

क्या है पूरा मामला-

  • पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • अभियुक्तों के पास से पुलिस को 2 लाख 12 हजार नकद बरामद हुए हैं.
  • साथ ही कार तमंचे और लूटा हुआ बैग व अन्य कागजात भी बरामद किए गये हैं.
  • पुलिस जांच में लूट का मास्टरमाइंड दिनेश पुत्र कलवा है.
  • धवन, नरेंद्र और घनश्याम इसके साथी हैं.
  • एक अन्य साथी मौके से फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

दिनेश चार माह पूर्व बरौली अहीर विद्युत उपकेंद्र में संविदाकर्मी था. उसके कहने पर ही उसके दोस्तों ने उसके साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.- प्रशांंत वर्मा,एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details