आगरा:जनपदमें8 जुलाई को ताजगंज के बरौली अहीर विद्युत उपखंड में कैशियर मोहम्मद आशिफ पुत्र बदरुद्दीन से 3 लाख 29 हजार रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस के अनुसार लूट वहीं विद्युत उपखंड पर पूर्व में संविदाकर्मी ने अपने साथियों संग करवाई थी.
आगरा पुलिस का खुलासा- पूर्व संविदाकर्मी ने कराई थी बिजली विभाग के कैशियर से लूट
जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर क्षेत्र में विद्युत उपखंड के कैशियर से हुई तीन लाख तीस हजार की लूट का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट की यह वारदात 8 जुलाई को हुई थी.
पुलिस के गिरफ्त में चार अपराधी
क्या है पूरा मामला-
- पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- अभियुक्तों के पास से पुलिस को 2 लाख 12 हजार नकद बरामद हुए हैं.
- साथ ही कार तमंचे और लूटा हुआ बैग व अन्य कागजात भी बरामद किए गये हैं.
- पुलिस जांच में लूट का मास्टरमाइंड दिनेश पुत्र कलवा है.
- धवन, नरेंद्र और घनश्याम इसके साथी हैं.
- एक अन्य साथी मौके से फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.
दिनेश चार माह पूर्व बरौली अहीर विद्युत उपकेंद्र में संविदाकर्मी था. उसके कहने पर ही उसके दोस्तों ने उसके साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.- प्रशांंत वर्मा,एसपी सिटी