उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ चलाया अभियान, 37 गिरफ्तार - आगरा पुलिस ने चलाया अभियान

आगरा पुलिस ने शहर के नामचीन सट्टेबाजों की कमर तोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 37 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियो से पुलिस ने मादक प्रदार्थ सहित नगदी ओर सट्टे की पर्चियां बरामद की है.

पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ चलाया अभियान
पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ चलाया अभियान

By

Published : Dec 19, 2021, 10:34 PM IST

आगरा:पुलिस ने शहर के बड़े सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां 4 सर्किल की पुलिस फोर्स ने नामचीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शहर में सट्टेबाजी का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुच रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत रविवार को पुलिस ने 37 नामचीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. इनके पास से मादक पदार्थ सहित नगदी ओर सट्टेबाजी की सामग्री बरामद हुई है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
इस मामले एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत जिस सट्टेबाज की गिरफ्तारी होगी, उसके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिससे आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियो में खाकी का खौफ बना रहे. पुलिस फरार सट्टेबाजों की भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

आरोपियो के पास से बरामद हुआ नशीला प्रदार्थ
पुलिस को आरोपियों की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नशीला पाऊडर भी बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि यह आरोपी सट्टेबाजी के साथ-साथ क्षेत्रों में नशीला पाउडर भी बेचते थे.

इसे भी पढ़ें-अवैध शस्त्र बनाने के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी तमंचे बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details