आगरा: जिले के थाना शमसाबाद पुलिस ने गुरुवार रात वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पांच अन्य मोटरसाइकिल धिमश्री के पास खण्डहर से बरामद हुई. पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
आगरा: चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की 7 बाइक सहित 3 चोर गिरफ्तार - चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की 7 बाइक बरामद
आगरा जिले में शमसाबाद थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चोरी की 7 बाइक सहित 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की 7 बाइक सहित 3 चोर गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की बाइक पकड़ी गई है. तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया. तीन बाइक चोर अलग-अलग दो बाइक पर सवार थे, जो चोरी कर लाई गई थीं. गहनता से पूछताक्ष पर पांच अन्य बाइक भी खंडहर से बरामद की गई है. चोरों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वैधानिक कार्रवाई करके तीनों को जेल भेजा जा रहा है.
- प्रभात कुमार, सीओ