उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी समेत 2 बदमाशों को दबोचा, चोरी की बाइक और हथियार बरामद - मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों पर लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.

आगरा में दो बदमाश पकड़ लिए गए.
आगरा में दो बदमाश पकड़ लिए गए.

By

Published : Apr 28, 2023, 7:51 PM IST

आगरा :जनपद के थाना अछनेरा और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, अवैध हथियार, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. बदमाशों कर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की टीमें काफी समय से इनकी तलाश में जुटी हुईं थीं.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि अछनेरा पुलिस टीम और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि आगरा क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला और थाना सैंया क्षेत्र में चोरी की घटना में शामिल एक बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से भरतपुर चिकसाना वाले रास्ते से अछनेरा की ओर आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई. ब्यारा चौकी के पास सड़क पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक संदिग्ध बाइक भरतपुर की ओर से आती हुई दिखाई दी.

पुलिस के अनुसार बाइक पर दो लोग सवार थे . पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई. दोनों जमीन पर गिर गए. इसी दौरान जमीन पर गिरे दोनों बाइक सवार में से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को चारों ओर से घेरकर उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा और 700 रुपये बरामद किए गए.

बदमाशों की पहचान आशीष भदौरिया पुत्र गजेंद्र भदौरिया और अनुज तोमर उर्फ छोटू पुत्र नरेंद्र तोमर के रूप में हुई है. दोनों ग्राम मिरघान, थाना दिमनी, जिला मुरैना मध्य प्रदेश के निवासी हैं. डीसीपी पश्चिमी जोन ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लूटपाट करने के उद्देश्य से इधर-उधर घूमते रहते हैं. आगरा में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. ये अंतरराज्यीय लूट गिरोह के सदस्य हैं.

इनामी शातिर आशीष ने पूर्व की घटना में शामिल बड्डू उर्फ आशीष पुत्र धोंधू उर्फ सूंड निवासी मिरघान थाना दिमनी, मुरैना, मध्य प्रदेश का नाम भी बताया है. आशीष उसके साथ मिलकर दिल्ली से ओला कार बुक करके ले गया था. इससे बाद भरतपुर के समीप कार लूट ली थी. बदमाशों ने चोरी एवं लूट की अन्य घटनाओं को भी कबूल किया है.

यह भी पढ़ें :उत्तर भारत के सबसे बड़े वाहन चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details