आगरा :जनपद के थाना अछनेरा और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, अवैध हथियार, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. बदमाशों कर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की टीमें काफी समय से इनकी तलाश में जुटी हुईं थीं.
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि अछनेरा पुलिस टीम और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि आगरा क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला और थाना सैंया क्षेत्र में चोरी की घटना में शामिल एक बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से भरतपुर चिकसाना वाले रास्ते से अछनेरा की ओर आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई. ब्यारा चौकी के पास सड़क पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान एक संदिग्ध बाइक भरतपुर की ओर से आती हुई दिखाई दी.
पुलिस के अनुसार बाइक पर दो लोग सवार थे . पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई. दोनों जमीन पर गिर गए. इसी दौरान जमीन पर गिरे दोनों बाइक सवार में से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को चारों ओर से घेरकर उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा और 700 रुपये बरामद किए गए.