उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPL सट्टा: पुलिस ने आगरा से 13 और मुजफ्फरनगर से 4 सटोरियों को धरा - IPL सट्टा

यूपी पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को आगरा से 13 और मुजफ्फरनगर से 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान भी बरामद किया है.

IPL सट्टा
IPL सट्टा

By

Published : Nov 4, 2020, 5:17 AM IST

आगरा: जिले के थाना रकाबगंज क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सटोरियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 13 सटोरियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. ये मैचों में हार जीत की बाजी लगाते थे. इसके साथ ही इलाके के लोगों को भी मैच में रुपये लगाने के लिए रुपयों का लालच देते थे.

आगरा में 13 सटोरी गिरफ्तार.

मंगलवार को ईदगाह चौकी इंचार्ज अमर मलिक को मुखबिर से इस गिरोह के बारे में सूचना मिली. इस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 9 दोपहिया वाहन, एक 4 पहिया वाहन और 8 लाख 9 हजार 5 सौ रुपये की नकदी भी बरामद की है. जिला पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

मुजफ्फरनगर में 4 सटोरी गिरफ्तार.

मुजफ्फरनगर में चार सटोरी गिरफ्तार
वहीं मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकदी, मोबाइल, कार, टीवी भी बरामद किया है. पकडे गए चारों सटोरियों में जनपद के निजी कान्वेंट स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद पर कार्यरत और MG क्रिकेट अकेडमी के क्रिकेट कोच भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details