उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में आठ साइबर ठगों को किया गया गिरफ्तार, तीन फरार - साइबर ठगों का गिरोह गिरफ्तार

यूपी के आगरा जिले में पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के तीन शातिर फरार हो गए. ये लोगों को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे.

आगरा में आठ साइबर ठगों को किया गिरफ्तारआगरा में आठ साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
आगरा में आठ साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 2:09 PM IST

आगरा:जनपद में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एवं साइबर टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले हेलो गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन शातिर ठग अभी भी फरार बताए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के आदेश पर पुलिस एवं साइबर सेल सक्रिय हो गई है.

जानिए पूरा मामला

आगरा जनपद के देहात चंबल और यमुना किनारे बसे गांव में बड़े स्तर पर साइबर ठगी का व्यापार ग्रामीण युवाओं द्वारा किया जा रहा है, जिस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही कार्रवाई पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा देखने को मिली, जहां चंबल किनारे बसे क्षेत्र के गांव मझटीला में हेलो गैंग के सदस्यों द्वारा लोगों से ऑनलाइन साइबर ठगी की जा रही थी. पुलिस ने ग्यारह लोगों पर कार्रवाई की, जिनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन ठग फरार बताए गए हैं.

पूर्व में भी हुई कार्रवाई

चंबल एवं यमुना के बीहड़ किनारे बसे दर्जनों गांव में साइबर ठगी हैलो गैंग द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर मसाज पार्लर, ट्रांसपोर्ट एवं कस्टमर केयर अधिकारी बनकर साथ ही अखबारों में विज्ञापन निकालकर नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी कर रहे हैं. पूर्व में भी जैतपुर एवं चित्राहाट पुलिस द्वारा हेलो गैंग के दो दर्जन से अधिक ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

इन क्षेत्रों में ठगों का व्यापार

साइबर ठग हेलो गैंग के सदस्य यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार छत्तीसगढ़, आठ राज्यों के अखबारों में विज्ञापन निकालकर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का कार्य कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details