आगरा: जिले में सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. शमसाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्रीय लोगों से गली-गली जाकर लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की. वहीं शमसाबाद नगर पालिका की टीम ने शमसाबाद के विभिन्न स्थानों पर मार्गों को सैनिटाइज किया.
शमसाबाद, फतेहाबाद में कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा. आगरा में बढ़ते हुए केस को देखते हुए शमसाबाद की नगर पालिका टीम अलर्ट है. शनिवार को शमसाबाद में नगरपालिका की टीम ने शमसाबाद के विभिन्न स्थानों पर फिर से सैनिटाइज किया और साफ-सफाई अभियान चलाया.
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट का वितरण किया. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया.